About coviself :-
Coviself के निर्माण से पूर्व कोरोना की टेस्टिंग करना बहुत ही कठीन था, तथा न ही आप खुद कर सकते है । इसके अलावा ये बहुत महंगे पङते है ।
इसी को ध्यान में रखते हुए, Coviself का निर्माण किया गया । जिसके जरिए कोरोना का टेस्ट आसान हो जाता है । तथा स्वंय संक्रमित भी इस टेस्ट को कर सकता है ।
What is Coviself ?
Coviself एक Covid-19 के टेस्ट करने की एक प्रक्रिया है । जिसके जरिए आप घर बैठे ही Covid-19 का टेस्ट कर सकते है। तथा बहुत ही कम समय में अपना रिजल्ट प्रदान करता है । ऐसा बताया जा रहा है, कि इस कीट के जरिए आप 15 मिनट में रिजल्ट प्राप्त कर सकते है, टेस्टिंग की प्रक्रिया 2 मिनट में समाप्त हो जाती है ।
जिसका निर्माण पूणे की एक कंपनी मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशन कंपनी कर रही है । इसे रेपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) के नाम से जाना जाता है । इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने इस कीट को मंजूरी दे दी है, तथा जल्द ही इसे लॉच कर दिया जाएगा ।
इसके लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने गाइडलाइन भी जारी की है, जो महत्वपूर्ण है, जिसे इस किट का उपयोग करने से पहले पढना जरुरी है ।
Coviself kit की कीमत क्या है?
यह परीक्षण कीट दुसरो की तुलना में अधिक सस्ती है, सभी प्रकार के टेक्स को जोङकर इस कीट की कीमत 250 रूपये बताई गई है। जो इस महामारी में बहुत ही कम है। जिसे सभी व्यक्ति बहुत ही आसानी से खरीद सकते है ।
Coviself Kit को ऑनलाइन खरीदे
Coviself Kit को आप ऑनलाइन के जरिए मगंवा सकते है, तथा आप अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर पर जाकर ऑर्डर कर सकते है ।
लेकिन इसे अपने पास पहुचंने में बहुत अधिक समय लग जाता है । इसलिए आप MyLab App के जरिए इसके लिए ऑर्डर कर सकते है । यह एक भारत की पहली परीक्षण कीट जो इतनी जल्दी लोगो तक पहुंचेगी ।
Coviself Kit के सबसे महत्वपूर्ण रोचक तथ्य
- Coviself एक घर पर कॉविड-19 की जांच करने वाली कीट है। Coviself किसी व्यक्ति के नाक के नमूने का निरक्षण कर बताता है, कि वह व्यक्ति कोरोना संक्रमित है या नही ।
- ICMR इस कीट के जरिए Covid-19 की जांच सलाह उन्ही लोगो को देता है, जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हो या फिर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के नजदीक आया हो ।
- Coviself कीट द्वारा जांच के लिए डॉक्टर की सलाह की जरुरत नही है, व्यस्क व्यक्ति स्वंय ही अपने नमूने ले सकता है । किंतु बुजुर्ग तथा 2 वर्ष या उससे अधिक आयु के बच्चो के नमूने किसी बङे द्वारा लिया जावे ।
- ICMR द्वारा यह साफ साफ बताया गया है, कि इस किट का अंधाधुंध उपयोग नही करना चाहिए ।
- इस कीट के साथ एक निर्देशक बुक भी आती है । जिसमें इसके उपयोग की पूरी विधि बताई गई है ।
- इस कीट का उपयोग करने से पहले अपने मोबाइल में MyLab App को डाउंलोड कर लेवे तथा उसमें जानकारी भर दे । इस टेस्ट का रिजल्ट इसी एप्प पर अपलोड होगा ।
- इसके द्वारा प्राप्त रिपॉर्ट के बाद किसी अन्य तरह की टेस्टिंग की आवश्यकता नही है, यदि किसी की रिपॉर्ट नेगेटिव होती है, लेकिन उसमें लक्षण दिखाई देते है, तो वे तत्काल आरटी-पीसीआर की जांच करावे ।
- टेस्टिंग करने के बाद सभी सामग्रीयो को बायो हैजर्ड बैग में डालकर उन्हे डस्टबीन में डाले ।
- ICMR ने यह आश्वासन दिया है, कि Coviself का उपयोग करने वाले लोगो का डाटा सुरक्षित रहेंगा । MyLab Discovery Solutions बताया है, कि प्रति Coviself Kit की कीमत 250 रू होगी ।
Coviself Kit का उपयोग करने से पहले किन – किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- इस कीट का इस्तेमाल निर्देशक बुक पढकर ही करे तथा सावधानीपूर्वक करे ।
- छोटे बच्चे इसका इस्तेमाल बङो की निगरानी में करे ।
- इस कीट का इस्तेमाल करने से पूर्व MyLab App को डाउंलोड कर दे ।
- टेस्टिंग करने से पहले अपने हाथ साबुन से धोए ।
- रिपॉर्ट आने के बाद कीट में आए सभी उपकरणो को कीट के साथ आए एक बैग में डालकर उसे कचरे पात्र में डाल दे ।
Coviself kit में क्या – क्या आता है?
इस कीट में कुछ विशेष सामग्री आती है। जो निम्नलिखित है-
- एक निर्देश पुस्तिका
- पहले से भरा हुए एक एक्स्ट्रेशन ट्यूब
- एक नेजल स्वाब
- एक टेस्ट कार्ड
- बायो हैजर्ड बैग
Coviself kit का उपयोग कैसे करते है?
- इस कीट का उपयोग करने से पहले अपने मोबाइल फोन में MyLab App को इंस्टोल करे । तथा अपना विवरण भरे ।
- इसके बाद आप उस कीट के पैकेज को खोले ।
- जैसा कि आपको पता है, कि इस कीट में पहले से ही भरी हुई एक्स्ट्रेशन ट्यूब, एक नेजल स्वैब, एक स्टेराइल, एक टेस्ट कार्ड तथा एक बायो हाजर्ड बैग होता है ।
- पहले से भरी हुई एक्स्ट्रेशन ट्यूब को लेकर 3-4 बार टैबल पर ठोके जिससे लिक्विड नीचे आ जाए ।
- ट्यूब को हाथ में पकङकर नेजल स्वाब को बाहर निकाले ।
- नेजल को सावधानीपूर्वक पूंछ की तरफ से निकाले, आगे से न पकङे ।
- स्वाब को दोनो नाको में रुकावट महसूस होने तक अदंर डाले ।
- स्वाब को दोनो नाको में 5-5 बार घुमाए ।
- स्वाब सैम्पल को ट्यूब में डालकर उसे मिलाए ।
- ब्रेक पॉइंट को देखकर स्वाब का बाहरी हिस्सा तोङ देवे ।
- ट्यूब का ढक्कन कसकर बंद करे ।
- ट्यूब दबाकर टेस्ट कार्ड पर दो बूंदे डाले ।
- रिजल्ट के लिए 15 मिनट तक इंतजार करे ।
- 20 मिनट के बाद आया रिजल्ट ही मान्य होगा ।
- 15 मिनट बाद MyLab Software अलार्म बजाएगा तथा उसके बाद इस टेस्ट कार्ड का एक फोटो खीचकर उस एप्प पर अपलोड कर ले । जिसके बाद वह आपकी रिपॉर्ट देती है ।
- यहां दी गई लिंक पर जाकर अपनी रिपॉर्ट को डाउंलोड करे ।
- यदि केवल C पर लाइन उभरे तो रिजल्ट नेगेटिव होता है, तथा C और T दोनो लाइन उभरे तो रिजल्ट पॉजिटिव है ।
- अब सभी सामग्रीयो को बायो हेजर्ड बैग में डाले ।
- उसके बाद बायो हेजर्ड बैग को डस्टबिन में डाल दे ।
Coviself Kit का उपयोग कौन कर सकता है ?
इसके उपयोग के लिए कई सारी नई एडवाइजरी जारी की गई है । जिसमें यह स्पष्ट रुप से बताया गया है, कि इस कीट का उपयोग वे लोग करे, जिनमें Covid-19 के लक्षण दिखाई देते है या फिर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो । इस कीट का उपयोग कंपनी द्वारा तय की गई गाइडलाइन के अनुसार करे ।
Last word of this Post [What is coviself and how to use it?]
हम सभी आप से अनुरोध करते है, कि आप जल्द से जल्द इस कीट का उपयोग कर टेस्ट करे । जो पॉजिटिव आते है कृप्या वें अपना समय पर इलाज करे । सरकार की लॉकडाउन की गाइडलाइनस का सख्ती से माने तथा सुरक्षित रहे ।